पंचायत उप चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूर्ण, सभी नामांकन पाये गये वैध

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूर्ण हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दाखिल किये गये सभी नामांकन प्रपत्र वैध पाये गये. बताते चलें कि इस पंचायत उप चुनाव में खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के अलावे अन्य पंचायतों में चार वार्ड सदस्य और दो ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है.पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम तिथि 20 जून था. नामांकन पत्रों की समीक्षा 21 से 23 जून तक की गयी. नामांकन पत्रों की समीक्षा किया गया, जिसमें सभी नामांकन वैध पाये गये हैं. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने दी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रत्याशी 25 जून की संध्या 4 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. उसके बाद चुनावी मैदान में शेष बचे सभी प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा. विदित हो कि पंचायत उप चुनाव को लेकर आगामी 9 जुलाई को मतदान कराया जायेगा और मतगणना आगामी 11 जुलाई को किया जायेगा.