खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर के ग्रामीण चिकित्सक व स्व. राम बिलास महतो के 46 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार उर्फ फूलबाबू का असामयिक निधन शुक्रवार की रात्रि में हो गया. वह फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड 8 के निवासी थे. विगत 12 जून की रात्रि में अचानक उनका तबियत बिगड़ गया था, उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था. मृतक को तीन संतान है, जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल है. उनका अंतिम दाह संस्कार शनिवार को बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट स्थित शमशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र अभिषेक कुमार ने दी. मृतक के छोटे पुत्र अनुरोध कुमार, पुत्री दीपा कुमारी, पत्नी गायत्री देवी हैं. उनके सभी संतान अविवाहित हैं. उनके निधन पर फफौत पंचायत के मुखिया उषा देवी, सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, राम नारायण महतो, रामध्यान महतो, रामकृष्ण, दिनेश महतो, हरेराम सिंह, सामंत कुमार आदि ने अपनी शोक संवेदना जतायी है. लोगों ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक फूलबाबू काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे.उनके असामयिक निधन की समाचार मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पत्नी गायत्री देवी, पुत्री दीपा कुमारी का रो रोकर बुराहाल है. मृतक के दोनों पुत्र अपने पिता की असामयिक निधन से दहाड़ मारकर रो रहा है. इस घटना से उसके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.