खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी व पेशे से मुर्गा व्यवसायी 50 वर्षीय मोहम्मद जिलानी की असामयिक निधन सोमवार की देर रात उनके आवास पर हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी और लोगों ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. इस मौके पर पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद सैयूम, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद सुभानी, मोहम्मद वारिश, मोहम्मद फूलबाबू, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद ग्यास, मोहम्मद जाकिर, फकरुद्दीन, शमीम, नौशाद, अली हसन सहित अनेक लोगों ने बताया कि जिलानी काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे. और उन्होंने दशक पूर्व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव भी लड़ें थे. जिससे पंचायत में उनकी एक अलग पहचान थी.