मंझौल में भव्य तिरंगा यात्रा: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद युवाओं में देशभक्ति की लहर

राजेश कुमार/खोदावंदपुर। बेगूसराय जिला के मंझौल अनुमंडल में शनिवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. देशभक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा का आयोजन 'ऑपरेशन सिंदूर' की लगातार मिल रही सफलता के बाद हुआ, जिसने देशभर में राष्ट्रप्रेम की एक नई चेतना जगा दी है. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मंझौल अनुमंडल भाजपा अध्यक्ष अनमोल कुमार शरण एवं जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह यात्रा न सिर्फ देश के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हम सभी एकजुट होकर भारत माता के मान को ऊँचा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पाकिस्तान हिंदुस्तान की तरफ नजर भी उठेगा तो दशा और दुर्दशा दोनों कर देंगे. यात्रा के दौरान युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारे लगाए, जिससे पूरा इलाका देशभक्ति की भावना से गूंज उठा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हाल ही में कई दुश्मन ठिकानों को ध्वस्त किए जाने की खबरों ने देशभर में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ा दी है, और तिरंगा यात्रा जैसे आयोजनों से यह स्पष्ट है कि भारत का हर नागरिक देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एकजुट है. कार्यक्रम में उत्तरी मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अनमोल शरण, जिला महादलित प्रकोष्ठ संयोजक ओमप्रकाश राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, अजय कुमार, पवन कुमार, पुष्पा कुमारी, माला देवी, बीना देवी, रंजू देवी, देवेंद्र महतो, सुधांशु कुमार सिंह, जय जय राम चौधरी, इंद्रजीत कुमार सिंह सहित सभी पंचायत अध्यक्ष और तिरंगा यात्रा के समर्थक शामिल थे.