खोदावंदपुर,बेगूसराय। पोषण के साथ पढ़ाई भी विषय पर विगत 22 अप्रैल से शुरू आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिला पर्यवेक्षिका इंदिरा कुमारी, उपासना कुमारी ने बताया कि खेल खेल में बच्चों को पढ़ाई के तरीके एवं बच्चों के पोषण को लेकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें प्रखण्ड क्षेत्र की 102 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. मौके पर प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर तपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.