खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर परिसर में शुक्रवार कोवय वंदना कार्ड निर्माण को लेकर एक जागरूकता बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने की.इस मौके पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भाग लिया. बैठक में आगामी 26 से 28 मई तक वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाकर लाभुकों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. वहीं अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने उपस्थित लोगों को कार्ड से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के वंचित वर्गों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. सीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 44750 लाभार्थियों का वय वंदना कार्ड निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में 8217, मेघौल 6493, फफौत 6236, खोदावंदपुर में 3888 तथा बरियारपुर पूर्वी में 3773 लाभार्थी अभी भी इस योजना से वंचित है.