मेघौल पंचायत के दलित टोला मलमल्ला में विशेष विकास शिविर का आयोजन, दलितों ने शिविर को बताया महज एक खानापूर्ति

खोदावंदपुर,बेगूसराय। भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव के दलित मुहल्ला वार्ड 12 में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुहल्लावासियों ने नल जल योजना में व्यापक गड़बड़ी होने एवं इसका निदान किए जाने की मांग की. साथ ही प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल मलमल्ला जानेवाली मुख्य सड़क को भी बनाए जाने की मांग की. विशेष विकास शिविर के आयोजन की जानकारी देते हुए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है. सरकार की 22 चिन्हित योजनाओं के लाभ से अबतक वंचित रहे दलित परिवारों को इन योजनाओं का लाभ इन विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन, जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है. कार्यक्रम प्रभारी सह एम ओ ने बताया कि इस अभियान में प्रखण्ड व अंचल कर्मियों के अलावे विकास मित्र, कृषक सलाहकार, आवास योजना सहायक को लगाया गया है. इस अभियान की मॉनिटरिंग बीडीओ एवं सीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. बताते चलें कि इस विकास शिविर में ग्रामीण नितेश पासवान, राधे पासवान, शोभन पासवान समेत कई लोगों ने नल जल योजना में गड़बड़ी रहने एवं प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल मलमल्ला जानेवाली मुख्य पथ बनाए जाने से संबंधित आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में बच्चों एवं शिक्षकों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए ससमय इस गढ्ढे वाले रास्ते में बड़ा पुलिया सहित सड़क को बना दिया जायेगा तो स्कूली बच्चों को पढ़ने लिखने में काफी सहूलियत होगी. विकास शिविर में पीएचइडी जेई आरती कुमारी, पंचायत सचिव मनीष कुमार, कौशल विकास केन्द्र से गणेश कुमार, संजीत कुमार, आधार ऑपरेटर सुनील कुमार, इए प्रतिभा कुमारी, एल एम दिलीप कुमार दिनकर, विष्णुदेव यादव, एएनएम कुंदन कुमारी, वन्दना कुमारी, ग्रामीण आवास सहायक धर्मदेव ठाकुर, पीआरएस ललन राय, जीविका सीसी गायत्री कुमारी सहित अनेक कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.