खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. गिरफ्तार युवक खोदावंदपुर गांव निवासी राम कुमार रजक का पुत्र सत्यम कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस युवक पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया है.