खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में संभावित पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ. इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया के एक पद एवं पंचायत समिति सदस्य का 1 पद रिक्त है. इस पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पद के उपचुनाव में पंचायत के कुल 6 हजार 745 वोटर मतदान करेंगे. बीडीओ ने बताया कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के अलावे सागी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में ग्राम कचहरी पंच के लिए 491, दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 में ग्राम कचहरी पंच के लिए 868, बाड़ा पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड सदस्य पद के लिए 416 एवं इसी पंचायत के वार्ड 11 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 397, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 620 तथा फफौत पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड सदस्य पद के लिए 488 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.