खोदावंदपुर,बेगूसराय। जनता दल यूनाइटेड के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह का कार्यकर्ताओं ने रविवार को फूल मालाओं से स्वागत किया. जिला संगठन प्रभारी के बेगूसराय जाने के क्रम में खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला व चादर भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर प्रखण्ड स्तरीय बूथ कमिटी की सूची भी जिला संगठन प्रभारी को सौंपा गया.इस मौके पर जदयू जिला सचिव मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, बीस सूत्री सदस्य कुंदन झा, फफौत पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार, खोदावंदपुर पंचायत अध्यक्ष रंजीत पासवान, मेघौल पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, जदयू नेता रामकुमार रजक आदि मौजूद थे.