बेगूसराय एसपी ने खोदावंदपुर थाना का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिया आवश्यक निर्देश

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय के आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार की शाम खोदावंदपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने हाजत, शौचालय की साफ सफाई, कंट्रोल रूम, कम्प्यूटर रुम का निरीक्षण किया. एसपी ने थाना में लंबित मामलों के फाइलों का अवलोकन भी किया. उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन व पुलिस गस्ती पर बल देने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों को चिंहित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने एवं शराब माफियों पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया.मौके पर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन, अंजली भरद्वाज, मनीर हुसैन समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.