खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मेही सहनी टोल स्थित वार्ड सात निवासी व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक 85 वर्षीय राम बहादुर सहनी का असामयिक निधन रविवार की रात्रि उनके आवास पर हो गया. वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे.उनके असामयिक निधन पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रोशन, समाजसेवी राजेश कुमार, भूषण सहनी, चंदन कुमार यादव, दिलीप सहनी, अजीत सहनी, राजा कुमार सहनी, रवीन्द्र सहनी, मुन्ना यादव, मृतक के पुत्र रामकुमार सहनी, शिवू सहनी, इंदल सहनी, अरुण सहनी, पवन सहनी आदि ने शोक संवेदना जतायी है. मृतक का अंतिम दाह संस्कार सोमवार को सिमरिया घाट में किया गया, जहां मृतक के कनिष्ठ पुत्र विनय कुमार ने मुखाग्नि दी.