जिला संतमत सत्संग के 37वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोरों पर

बेगूसराय। जिला संतमत सत्संग के 37वें जिला अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है. चिलमिल टोला छपकी में आगामी 6 एवं 7 जून को होने वाली इस जिला अधिवेशन के लिए 13 मई को कार्यक्रम स्थल पर संतजनों द्वारा भूमि पूजन एवं ध्वजारोहन किया गया. इस मौके पर पूज्य बाबा पंकज, जिलाध्यक्ष डॉ राम नारायण महतो, जिला मंत्री राम बाबू सिंह, ग्रामीण राम बालक शर्मा, हरेराम महतो, राज किशोर महतो, पवन किशोर प्रभाकर, डॉ राम किशुन महतो, कुणाल महतो, अमरेश कुमार, राजीव कुमार, प्रेमचंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने आम लोगों से इस अधिवेशन कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया.