खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ पर योगाश्रम के समीप बेलगाम बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जख्मी युवक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के रामपुर कचहरी गांव निवासी विलट महतो के 30 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.