आरोग्य निशुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दलित मुहल्ला में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दलित मुहल्ला में मंगलवार को आरोग्य निःशुल्क जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जन सुराज पार्टी से जुड़े डॉ शोभा कुमारी के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जन सुराज पार्टी के नेता डॉ एस कुमार, वार्ड सदस्य ब्रजेश पासवान, प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक समिति सदस्य डॉ एस कुमार ने कहा कि डॉ शोभा कुमारी आप लोगों के क्षेत्र से जुड़ी है, मानव सेवा करना ही चिकित्सकों को परम कर्तव्य है. अपने स्तर से इन्होंने जरुरतमंदों की सेवा कर ही रहे है, इनके लिए सौभाग्य की बात है कि अपने जन्मभूमि पर क्षेत्र के गरीब, असहाय लोगों को सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि अभी अस्पताल में डॉक्टर समय पर उपस्थित नहीं रहते हैं, जिससे अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ बनी रहती है. उन्होंने कहा है कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार में खासकर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. शिविर में महिलाओं से संबंधित रोगों से निदान का उपाय एवं औषधि का निशुल्क वितरण किया गया. मौके पर ग्रामीण पिंटू कुमार, सुखदेव राम, संजीत राम, अजीत राम, कन्हैया कुमार, विपत राम, सुनैना देवी, खुशबू देवी, निशा देवी, आरती कुमारी, छतरी देवी, स्वामी कुमारी, विभा देवी समेत सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी.