खोदावंदपुर,बेगूसराय। स्कूली छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद घटनास्थल पर जुटे बड़ी कक्षाओं के छात्रों ने एक बच्चे के साथ जबरदस्त मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी.यह घटना गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय मसुराज में घटी. मिली जानकारी के अनुसार लंच के समय गेंद को लेकर दो लड़का आपस में झगड़ गया और एक लड़का ने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुराज से पढ़ने वाले अपने बड़े भाई व उनके दोस्त को बुलाकर ले आया. उन सबों ने एक लड़का को मिलकर बेहरमी से मारा, जिससे उसकी आंख फुट गयी. जख्मी लड़का की पहचान मसुराज गांव के वार्ड तीन निवासी श्याम यादव के 13 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी लड़का को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुअनि अंजली भारद्वाज एवं कन्हैया कृष्ण ने पुलिस बल के साथ विद्यालय परिसर पहुंचकर बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने तीन आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस विद्यालय में कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है, परंतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.मारपीट करने वाले सभी छात्र सिरसी गांव के बताये गये हैं.ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षक, छात्र या अभिभावक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर खोदावंदपुर पुलिस एवं 112 नंबर की पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो किसी बड़ी घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार ने बताया कि स्कूल में टिफिन हो गयी थी और बच्चों एवं शिक्षकों अलग-अलग स्थानों में लंच कर रहे थे, तभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्रों ने इस विद्यालय में आकर एक छात्र के साथ मारपीट कर उसका आंख फोड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय मसुराज के शिक्षकों की लापरवाही से यह घटना घटी है. शिक्षक वर्ग कक्ष में मौजूद थे, बावजूद दूसरे विद्यालय के छात्रों ने इस विद्यालय में आकर घटना को अंजाम दिया. वर्ग कक्ष में मौजूद शिक्षक आरोपी सभी छात्रों को डांट देने के बदले उसे विद्यालय परिसर से भगा दिये, जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये और दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगें. शिक्षकों ने आक्रोशित ग्रामीणों के भय से पुलिस को बुलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.