खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री पारम्परिक तरीके से मनाया गया. वट सावित्री के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के दीर्घ जीवन की कामना से वट वृक्ष की विशेष पूजा अर्चना की. इसके साथ-साथ सोमवती अमावस्या होने के कारण सुहागिन महिलाओं ने पीपल वृक्ष की भी पूजा अर्चना की और इसकी परिक्रमा भी की. वट सावित्री एवं सोमवती अमावस्या को लेकर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में उत्सवी माहौल देखा गया. महिलाओं की टोली पीपल एवं वट वृक्ष के समीप सुबह से देखी गयी. इस मौके पर महिलाओं के मंगलगीतों से वातावरण गुंजायमान रहा. वर्षों बाद वट सावित्री एवं सोमवती अमावस्या का संयोग एकसाथ देखा गया.