मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती: डॉ गौतम, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने वाले छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कौन कहता है आसमा में सुराग नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों. अगर कुछ करने की तमन्ना हो तो दृढ़ इच्छा शक्ति से सबकुछ पाया जा सकता है. मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है. यह बातें मुख्य अतिथि व प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय विष्णुपुर के उप प्राचार्य डॉ गौतम कुमार ने कहीं. वे ज्ञानपूंज स्टडी सेंटर मेघौल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इन सफल अभ्यर्थियों से सीख लेने की जरूरत है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने की, जबकि मंच संचालन बमबम कुमार ने किया. सम्मान समारोह को समाजसेवी अरुण कुमार मिश्र, जयशंकर कुमार, राजाराम महतो, ओमशंकर कुमार, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. सम्मान पाने वालों में बिहार पुलिस के लिए चयनित मटिहानी की दीपा कुमारी, बाड़ा की विभा कुमारी एवं स्नेहा कुमारी, मलमल्ला की गुड़िया कुमारी, गोपालपुर की भावना कुमारी, कुम्भी की अंजली कुमारी एवं विभा कुमारी, सकरवासा की पिंकी कुमारी के अलावे बीपीएससी शिक्षक के रूप में वर्ग 6 से 8 के लिए चयनित बिदुलिया के अमरनाथ कुमार, मेघौल की कविता कुमारी, वर्ग 11-12 के लिए चयनित बिदुलिया की कंचन कुमारी, वर्ग 1 से 5 के लिए चयनित तारा गांव के मुकेश कुमार, मालपुर गांव के श्रीकांत कुमार, बसही गांव की पुष्पा कुमारी, सकरबासा के चंदन कुमार, वर्ग 6 से 8 के लिए चयनित बाड़ा की बेबी कुमारी, वर्ग 1 से 5 के लिए चयनित बिदुलिया की सरोजनी कुमारी एवं वर्ग 9 से 10 के लिए चयनित मेघौल की रासो कुमारी के अतिरिक्त एसटीईटी वर्ग 9 से 10 के लिए चयनित मेघौल की प्रिया कुमारी व सिविल इंजीनियरिंग में चयनित गोपालपुर के विकेश कुमार को अंग वस्त्र, फूल माला, कलम व डायरी भेंटकर किया गया.