उ.म.वि. मेघौल कन्या के छात्र ने मारी बाजी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नवम वर्ग में नामांकन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या के अष्टम वर्ग के छात्र आयुष कुमार ने सफलता पायी है. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि आयुष बचपन से ही मेधावी था, मैं उसके उज्जव भविष्य की कामना करता हूँ. श्री वर्मा ने बताया कि स्कूल संचालक पहसारा निवासी आराधना देवी एवं नवीन कुमार पाठक के पुत्र का सैनिक स्कूल झांसी, उत्तर प्रदेश में चयन हुआ है. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंद्राणी कुमारी ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.