खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी डीहवार स्थान में भगवान बुद्ध की पालकालीन प्रतिमा स्थापित की जायेगी. आगामी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी जानकारी अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ अभियान के संरक्षक भंते बुद्ध प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि बुद्ध की पालकालीन प्रतिमा खुदाई के दौरान आज से 15 वर्ष पहले मिली थी, जिसे स्थापित किया जायेगा. भंते बुद्ध प्रकाश के स्थल निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता असीम आनंद, खोदावंदपुर पैक्स अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो, ग्रामीण संजय कुमार, रामसागर महतो, अभिषेक आनंद सहित अनेक ग्रामीण मौजुद थे.