खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधकारिणी सदस्या व सेवानिवृत ए एन एम फूल कुमारी के पति व मुसहरी गांव निवासी 62 वर्षीय विनोद कुमार महतो का निधन विगत 30 अप्रैल की देर रात में उनके आवास पर हो गया. वे गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन पर पैक्स अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो, समाजसेवी रवीन्द्र कुमार, त्रिवेणी महतो, युगेश्वर महतो, कपिलदेव महतो, अवनीश कुमार वर्मा, राम पदारथ महतो, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, सागर महतो, अरुण महतो, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अमृत कुमार, लक्की, कोशिक अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना जतायी है. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दाह संस्कार गुरुवार को सिमरिया गंगा तट पर दिया गया, जहां मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र मनीष कुमार ने किया.