खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को कृषि विभाग से जुड़ें अधिकारियों, कर्मियों एवं बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने खोदावंदपुर में बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू करवाने, जरूरतमंद किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने एवं किसानों को खेती के गुर की जानकारी देने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था करने का निर्देश बीएओ को दिया. इसके अलावे 20 सूत्री कमिटी के सदस्यों ने प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी से मिलकर वानिकी के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी अमृत किशोर राय ने बताया कि केला की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने बताया कि जी 09 किस्म केला प्रभेद की खेती करनेवाले किसानों को उद्यान निदेशालय द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर पौधा उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि नारियल की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कदम उठा रही है. इसके लिए उद्यान निदेशालय के द्वारा नारियल का पौधा 21.25 रुपये प्रति पौधा के दर से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीप एवं स्प्रिंकलर योजना से जुड़े संयंत्र 80 प्रतिशत अनुदान पर सीमांत किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि लघु किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान पर यह लाभ दिया जा रहा है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सुमन, कृषि समन्वयक रंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कुणाल कृष्ण, लेखापाल संजीव कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सदस्य कुंदन कुमार, शशिभूषण महतो, हेमंत कुमार, किसान सलाहकार ओमदानी पासवान, रंजीत राम, अरुण कुमार, कंचन कुमारी, रघुनंदन महतो सहित अन्य मौजूद थे.