खोदावंदपुर,बेगूसराय। राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर परिसर में दो वर्गकक्ष निर्माण कार्य में बिलकुल घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य कुर्सी तक पहुंच गया है, जिसमें घटिया किस्म का ईंट, गिट्टी, छड़ एवं सीमेंट का उपयोग किया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग द्वारा बनाए जा रहे दो वर्ग कक्ष के निर्माण कार्य में घटिया कार्य हो रहा है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है. इससे विभागीय अधिकारियों एवं संवेदक की संलिप्तता जाहिर हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच की मांग डीएम से किया है.