खोदावंदपुर,बेगूसराय। समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर के अंतर्गत सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों को प्रथम आहार के रूप में खीर खिलाया गया. बाड़ा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 पर हुए अन्न प्राशन कार्यक्रम का निरीक्षण प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया, उन्होंने इस कार्यक्रम पर अपनी प्रसन्नता जतायी. मौके पर बीस सूत्री सदस्य हेमंत कुमार, मदन सहनी, तरुण कुमार रोशन, सेविका सुचिता कुमारी, सहायिका, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य मौजूद थे.