तारा गांव में बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन शनिवार को फफौत पंचायत के तारा गांव में संजू देवी पति गंगेश प्रसाद के दरवाजे पर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आनन्द मार्ग के प्रचारक डॉ राम स्वार्थ देव द्वारा किया गया, जिसमें 3 घंटे तक कीर्तन किया गया. इस कार्यक्रम में आनन्द मार्ग से जुड़े राम स्वार्थ देव ने बताया कि आगामी 12 मई को हर जगह बाबा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में जय जयराम महतो, अशोक, ब्रजेश पंडित, रेखा देवी, अनिता देवी, सुषमा देवी, अनिका कुमारी, ब्रज भूषण, राम पुकार राम, रामज्ञान साहू, रामबली महतो समेत अन्य मौजूद थे.