खोदावंदपुर सीएचसी में मॉड्यूलर ओटी के माध्यम से दो महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में शनिवार को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के माध्यम से दो महिलाओं का बंध्याकरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की गयी. उन्होंने बताया कि मॉड्यूलर ओटी के माध्यम से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिससे नसबंदी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया अब आधुनिक और सुरक्षित तरीके से संभव हो सकी है. ऑपरेशन के दौरान जीएनएम नीतू कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी बिखम, भूषण कुमार समेत अन्य मौजूद थे. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी महिलाओं को इस सुविधा के तहत लाभान्वित किया जायेगा. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नियमित रूप से अभियान भी चलाया जायेगा.