विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ 20 सूत्री कमिटी के सदस्यों की हुई समीक्षात्मक बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्रखण्ड 20 सूत्री कमिटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रखण्ड पंचायती राज एवं मनरेगा विभाग शामिल है. समीक्षात्मक बैठक की जानकारी देते हुए प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित विकास कार्यों एवं मनरेगा योजना के कार्यों के आलोक में कार्य स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करने एवं कार्य में पारदर्शिता बरतने का आग्रह किया गया. बाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चिन्हित जमीन की समीक्षा करने की बात कही गयी. साथ ही बरसात के दिनों में होने वाले जल जमाव को लेकर चयनित स्थलों एवं जरूरतमंद लोगों के दरवाजे पर शोखता निर्माण करवाने पर विशेष बल दिया गया. पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में मनरेगा योजना के मजदूरों की सूची उपलब्ध करवाने की मांग मनरेगा पीओ से की गयी. मनरेगा योजना से जुड़े मजदूरों में से कितने मजदूरों को काम दिया जा रहा है, इसकी जानकारी देने की भी मांग की गयी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनीष झा, कार्यपालक सहायक अमित कुमार, 20 सूत्री कमिटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सदस्य कुंदन झा, मोहम्मद एखलाक, कुंदन झा, समेत अन्य मौजूद थे.