खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईसीजी जांच सेवा शुरू

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में शनिवार को ईसीजी जांच सेवा शुरू किया गया. इससे हृदय रोग से जुड़े रोगियों को ईसीजी जांच करवाने में काफी राहत मिली. सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नरेश शर्मा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने संयुक्त रूप से ईसीजी सेवा का शुभारंभ किया. इस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के गरीब गुरबे रोगियों में प्रसन्नता देखी गयी. बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में हृदय रोग से जुड़े रोगियों के लिए ईसीजी जांच की सुविधा नहीं थी, जिससे रोगियों को बाहर जाकर ईसीजी जांच करवाना पड़ता था. इस कार्य में गरीब गुरबे रोगियों पर आर्थिक दवाब होता था. रोगियों ने बताया कि अस्पताल में ईसीजी जांच की व्यवस्था हो जाने से अब गरीब रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौके पर अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.