खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर में शनिवार को पशु सखियों को बकरियों के स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदान और जीविका की 33 पशु सखियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान केविके के पशु वैज्ञानिक डॉ विपिन, प्रदान तेघड़ा के अवनीश समेत अन्य ने बकरियों के स्वास्थ्य प्रबंधन पर उनके टीकाकरण, घरेलू उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक उपयुक्त मध्यम बताया. प्रशिक्षणार्थी पशु सखी दीदीयों को प्रमाण पत्र भेंटकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी. इस कार्यक्रम में प्रदान संस्था से सौम्या श्री मौजूद थी. बताते चलें कि गत 15 मई से बकरियों के स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जो 17 मई को प्रमाण पत्र देकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.