छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमारी के प्रांगण में मिट्टी भराई व फेवर ब्लॉक लगाये जाने के कार्य में व्यापक गड़बड़ी किए जाने के साथ ही पंचायत के खैरी पोखर के पश्चिम एवं दक्षिण भाग में बनाये गये सीढ़ी के कार्य में भी धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए इन विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच की मांग जिलाधिकारी से की गयी है. अमारी पंचायत के वार्ड नंबर सात की वार्ड सदस्या रेखा देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं कराये जाने की शिकायत करते हुए डीएम से अपने स्तर से जांच कराने की मांग की है.