खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित अलग-अलग वार्डों में रविवार की देर शाम जन सुराज पार्टी ने जन संवाद सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया. आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य टिंकू राय ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार जाति, धर्म और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट लेती है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार अब जंगलराज और अफसरशाही राज दोनों से तंग आ चुका है. पूर्व मुखिया ने शिक्षा की गिरती गुणवत्ता, बढ़ती बेरोजगारी, पलायन और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को एक तीसरा विकल्प मिल चुका है और लोग बदलाव के लिए तैयार हैं. इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने जन सुराज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की. महिलाओं की भागीदारी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से देखा गया. मौके पर मनोज दास, अभिषेक महतो, राजब्बर चौधरी, नंद किशोर महतो, राम उदय महतो, राम नारायण महतो, उमेश महतो और सिंघासन देवी सहित अनेक स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.