रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने व पटाखा फोड़ने पर पूरी तरह से रोक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने एवं पटाखा फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. कश्मीर में आतंकवादी घटना के आलोक में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस आशय का आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह आदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि शादी के मौके पर देर रात्रि डीजे बजाने एवं पटाखा फोड़े जाने की घटना को लेकर यह निर्देश जारी किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से यह आदेश जारी किया गया है.