खोदावंदपुर,बेगूसराय। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्थानीय विधायक द्वारा अनुशंसित चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के रामपुर डिहवार स्थान से छर्रा पट्टी संपर्क पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक राजवंशी महतो ने शुक्रवार को नारियल फोड़कर किया. इस मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कार्य किया है. आगे भी मौका मिला तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे.
विधायक ने कहा कि बिहार में राजद के सहयोग से बनी राज्य सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारों को काफी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये. तेजस्वी यादव ने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया. आगे यदि बिहार में महागठबन्धन की सरकार बनेगी तो विकास कार्यों को गति दी जाएगी.बताते चलें कि रामपुर डिहवार स्थान से छर्रापट्टी जाने वाली दशकों से पड़े ईट सोलिंग कार्य को 750 फीट की लंबाई में 14 लाख 99 हजार 600 रुपये की प्राक्कलित राशि से पथ का पीसीसीकरण करवाया गया और इस पथ की कार्यकारी ऐजेंसी कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभिकरण संगठन एलएइओ-02 बखरी, बेगूसराय है.
मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेन्द्र राम, समाजसेवी शशिकांत मेहता, रमेश यादव, नबोध जी, गौतम गोस्वामी, विजय कृष्ण आजाद, राहुल कुमार, बैजू यादव, गोपाल राय, नन्की सहनी, विशेषर दास, रामशंकर शर्मा, सज्जन यादव, राजीव कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.