खोदावंदपुर के सेवानिवृत्त बीईओ के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन, प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में सेवानिवृत्त बीईओ दानी राय के कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है. इनके कार्य कुशलता का कायल रहा हूँ. शिक्षा, चुनाव या किसी भी कार्य में भी इन्होंने सरकार के कार्यों को बखूबी से निभाये हैं. इनके उल्लेखनीय कार्यों को हमेशा याद किया जायेगा. यह बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बुधवार को कहीं. वे प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. बीडीओ ने कहा कि बीईओ साहब गंभीर बीमारी से ग्रसित रहने के बावजूद भी अपने कार्यों से कभी पीछे नहीं हटे. उन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद बीईओ श्री राय को अब अपने परिवार और समाज के प्रति कार्य से सम्मान हासिल करने की शुभकामनाएं दी. वहीं प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने अवकाश प्राप्त बीईओ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे स्कूली बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के अलावे शिक्षकों एवं स्कूलों की विभिन्न समस्याओं का कुशलता से समाधान किया. उन्होंने उनके दीघार्यु एवं स्वस्थ रहने की कामना की. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त होने वाले बीइओ दानी राय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को सभी विभागीय निर्देश एवं आदेश का सही तरीके से पालन करना ही सबसे बड़ा परम कर्तव्य है. इससे समाज या किन्हीं की कोई समस्या आती है तो तुरंत निराकरण होगा. साथ ही बच्चे और समाज खुशहाल भी रहेगें. उन्होंने कहा कि हर शिक्षकों को नैतिक रूप से समर्पित होने की जरूरत है. तब जाकर शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा होगा. नैतिकता को शिक्षक अपना लें, सबकुछ स्वतः सुधर जायेगा. बीईओ श्री राय ने कहा कि मुझे खोदावंदपुर में पांच वर्षों तक सेवा करने का मौका मिला. यहां से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, उसे कभी भूल नहीं सकते हैं. इससे पूर्व विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक नेता राजेश कुमार ने किया. मौके पर चेरियाबरियारपुर बीईओ अख्तर हुसैन, गढ़पुरा के बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह, बीएओ सुमन कुमार सुरेन्द्र के अलावे सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एस के सिंह, लेखापाल विनोद कुमार, ऑपरेटर राधेश्याम कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र कुमार महतो, मोहम्मद एखलाक, मोहम्मद सुभान, युगेश्वर महतो, हरेराम महतो, बीआरपी मोहम्मद मुनीब आलम, रविश कुमार, प्रभारी एच एम कृष्ण मोहन झा, मधुसूदन पासवान, शिवशंकर कुमार, सुशील कुमार, पंचमुखी कुमारी, मंजू कुमारी, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, विजय कुमार, रुपेश कुमार सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी. इस अवसर पर अतिथियों एवं शिक्षकों ने अंग वस्त्रम् एवं अन्य उपहार भेंटकर बीईओ की विदाई दी.