खोदावंदपुर बीआरसी में 20 सूत्री अध्यक्ष व शिक्षा समिति के साथ हुई समीक्षा बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर बीआरसी भवन में 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रभारी बीईओ के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिक्षा समिति एवं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, विद्यालयों की आधारभूत समस्याओं पर चर्चा करना एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के बिंदुओं की समीक्षा करना था. बैठक के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विनोद कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों से ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करने का आह्वान किया. प्रभारी बीईओ प्रीति कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की प्राथमिकता छात्रों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यालयों में समय पर पाठ्यक्रम की पूर्ति है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे एमडीएम, नामांकन, छात्रवृत्ति वितरण, छात्र यूनिफॉर्म वितरण आदि योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें. बैठक में कई प्रधानाध्यापकों ने अपने विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा, जैसे कि शिक्षकों की कमी, भवन की मरम्मत, छात्रों की कम उपस्थिति तथा शैक्षणिक सामग्री की अनियमित आपूर्ति. इन मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए प्रभारी बीईओ ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा और यथाशीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षा से जुड़े किसी भी मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों एवं शिक्षकों से पारदर्शिता व जवाबदेही की उम्मीद जतायी और कहा कि जो भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह समीक्षा बैठक का समापन किया गया. यह बैठक न केवल विद्यालयों की वर्तमान स्थिति को उजागर करने का एक मंच बनी, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने के लिए एक गंभीर प्रयास भी रही. वहीं दूसरी ओर 20 सूत्री समिति के सदस्य कुन्दन कुमार झा ने बैठक के दौरान कहा कि इस भीषण गर्मी में बच्चों को पीने के पानी की बहुत समस्या होती है. कई विद्यालयों में हैंडपंप या जलापूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चों को कड़ी धूप में पानी के लिए भटकना पड़ता है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि इस विषय को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाय और स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाय. इस बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सदस्य मोहम्मद अखलाक, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, एमडीएम प्रभारी रंजीत कुमार, लेखापाल विनोद कुमार सहित प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.