बकरीद को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 7 जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर रविवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सामाजिक सौहार्द के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने मुसलमान भाईयों से समय पर नमाज अदा करने, पर्दे में कुरवानी की रश्म अदायगी करने की अपील भी की. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक कुमार महतो, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, सरपंच भोला पासवान, दिलदार हुसैन, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, पूर्व उपप्रमुख गुफरान कमर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, जयदेव कुमार सिन्टु, राम प्रकाश चौधरी, त्रिवेणी महतो, रामध्यान महतो, कैलाश यादव, चन्दु पासवान, नवीन कुमार झुना, लुकमान हकीम, मोहम्मद अखलाक, कुंदन झा, मदन सहनी, डॉ रंजीत सिंह, मोहम्मद फूलहसन, अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, डॉ अरविंद कुमार, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.