मंझौल/बेगूसराय। मंझौल 02 पंचायत के वार्ड 06 निवासी स्वर्गीय मेघन यादव के 76 वर्षीय पुत्र डॉ विजय कुमार यादव का असामायिक निधन शनिवार को इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में हो गया.
वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो सकें. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर समाजसेवी अशोक यादव, डॉ अरुण यादव, अनिल यादव, शिक्षक दीवाकर भारती, जदयू नेता विकास कुशवाहा, राजद जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, पत्रकारों, शिक्षकों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के कोठी घाट पर कर दिया गया, जहां मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र व डीडी न्यूज दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज ने दी. मिली जानकारी के अनुसार उनके बड़ें पुत्र डीडी न्यूज चैनल के पत्रकार राजेश राज, मंझले पुत्र शिक्षक मुकेश कुमार, तीसरे पुत्र इंजीनियर ब्रजेश कुमार एवं इकलौती बेटी स्वीटी कुमारी व दामाद एलआइसी पदाधिकारी सुशील कुमार हैं. बताते चलें कि पत्रकार राजेश राज के पिता डॉ विजय कुमार यादव गांव के एक अच्छे चिकित्सक के साथ अपने गांव के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी भी थे. वो आजीवन हमेशा अपने गांव के दबे कुचले लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा करते थे, जो उनके अंतिम विदाई की घड़ी में लोगों का हुजूम देखने को मिला.पत्रकार राजेश राज के पिता कई महीनों से इधर बीमार चल थे, जिसके कारण उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा था. जहां उन्होंने शनिवार की दोपहर में अंतिम सांसें ली. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से मंझौल 27 अप्रैल को अपने पैतृक आवास पर लाया गया, जहां अंतिम दर्शन करने के लिए रविवार की दोपहर तक सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही.