राजेश कुमार,चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय। डॉ बीके राय स्मृति भवन चेरिया बरियारपुर में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विधानसभा स्तरीय संविधान की मूल अवधारणा, वर्तमान राजनीतिक हालात और अंबेडकरवाद विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम, खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी एवं छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव नें संयुक्त रूप से किया.जबकि मंच संचालन प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. आगत अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर फूल माला व पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व सांसद एवं मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में लोक कल्याणकारी एवं समतामूलक समाज की स्थापना की जो अपेक्षा निहित है, वह अब तक पूरी नहीं हो पायी है. आज भी लोगों की पांच मूलभूत जरूरतों भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा तथा स्वास्थ्य को पूरा नहीं किया जा सका है. बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने को विवश हैं. यदि कमाई के स्रोत का सृजन नहीं होगा तो पांच किलो मुफ्त अनाज से कुछ नहीं होने वाला है. हमारी सरकार बनी तो समतामूलक एवं संपन्नता मूलक समाज निर्माण का प्रयास किया जायेगा.
वहीं पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना ही उसका मूल सारांश है. उन्होंने पहलगाम की घटना को बेहद शर्मनाक बताया. इसमें सरकारी एजेंसियों की भी नाकामी उजागर हुई है, क्योंकि उतने सैनानियों के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि हमारा संविधान ही दबे-कुचले एवं कमजोर लोगों की ताकत है, इसलिए इसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने बाबा साहब के बारे में गृहमंत्री के बयान की आलोचना की. वहीं एमएलसी डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान निर्माण के बाद भी छुआछूत के विरुद्ध अपना संघर्ष जारी रखा. आज संविधान एवं आरक्षण खतरे में है.
वहीं बखरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान ने कहा कि संविधान में हमें सामाजिक समानता मिली है. हमें अपने बच्चों को शिक्षित बनाने की जरूरत है. अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कुमारी सावित्री कुशवाहा, वरीय जिला उपाध्यक्ष प्रो संजय कुमार सुमन, जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मोहम्मद सुभान धुनियां,
त्रिवेणी महतो, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साहेब पासवान, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फैजुर रहमान, सच्चिदानंद ठाकुर, किशोर कुणाल, बमबम सिंह, मोहम्मद अली अहमद, राम लखन यादव, मोहम्मद रईस, हरेराम महतो, विजय सिंह कुशवाहा, संतोष यादव, राजेश रजक, नेत्री विमला देवी, प्रेमा देवी, रंजू देवी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.