खोदावंदपुर पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा एवं पांच बोतल विदेशी शराब के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार।

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप एक बगीचा में अपराध की योजना बनाते हुए एक बदमाश को स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लोडेड देशी कट्टा एवं पांच बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी जालो महतो के पुत्र बबलू महतो के रूप में की गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी सीमान चौक के समीप एक बगीचा में जुटे हुए हैं और शराब पी रहे हैं. ये बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उक्त सूचना पर जब बगीचा में पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद कुछ युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. एक युवक को पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा एवं पांच बोतल विदेशी शराब के साथ धड़ दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश बबलू को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.