अज्ञात चोरों ने मिठाई दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों की समाग्री किया गायब

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज पानी टंकी स्थित एक मिठाई दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित हजारों की समाग्री गायब कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मसुराज गांव के पवन चौधरी का पुत्र गोलू कुमार ने बताया कि छह अप्रैल को रात्रि करीब नौ बजे वह अपना मिठाई दुकान बढ़ाकर घर सोने के लिए चला गया, जब सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ है. अंदर दुकान में प्रवेश किया तो गुमटी का भी ताला टुटा हुआ था. उसी गुमटी में रखा फ्रीज व गल्ला का चाभी ले लिया और चोरों ने गल्ला से साढे चार हजार रुपये नगद एवं फ्रीज से कई प्रकार का ठंडा, कीमती मिठाई सहित दस हजार की समाग्री गायब कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस एवं आसपास के ग्रामीणों को भी दे दिये हैं.