खोदावंदपुर,बेगूसराय। रुपये लेकर जमीन नहीं लिखने की स्थिति में जमीन लिखवाने के नाम पर दिये गये 6 लाख रूपये वापस मांगने पर दबंगों द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को जान से मार देने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.इस घटना से भयभीत युवक ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संदर्भ में फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार शर्मा के पुत्र सत्य नारायण शर्मा ने खोदावंदपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में व्याही उसकी पुत्री पुष्पा कुमारी के पड़ोसी गोविंद कुमार चौधरी ने पिछले वर्ष अपनी ढाई कट्ठा जमीन बेचने की बात कहकर उसकी पुत्री से 6 लाख रुपये ले लिये, परंतु जमीन की रजिस्ट्री नहीं किया. जब अपनी पुत्री के साथ हुई इस तरह के छल प्रपंच का उसने विरोध किया तो आरोपी गोविंद कुमार चौधरी दो अन्य बदमाशों के साथ विगत 29 मार्च की शाम में खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप उसका रास्ता रोक लिया. तीनों ने उसके साथ न केवल गाली गलौज किया वरण बकाया रुपया वापस मांगने पर उसे और उसके पुत्री और दामाद सुशील कुमार शर्मा को जान से मार देने की धमकी भी दी. श्री शर्मा ने बताया है कि मेघौल पेठिया स्थित दुकान से अपने घर तारा लौटने के क्रम में रास्ते में इन दबंगों ने उसे धमकाया. श्री शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर तमाम वरीय अधिकारियों को भी इस घटना की लिखित सूचना दी गयी है और उसने पुलिस से भी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है.