रामनवमी के मौके पर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा *बरियारपुर पश्चिमी गांव से दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, चलकी चौक से नारायणपुर, सागी इस्मैला से वापस मेघौल धर्मगाछी तक निकली शोभायात्रा*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रामनवमी के मौके पर रविवार को गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गयी, जो राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर परिसर से हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, चलकी चौक, नारायणपुर से सागी इस्मैला सीमावर्ती से वापस मुख्य सड़क होते हुए दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, तारा चौक, सर्कल चौक, सीमान चौक, खोदावंदपुर बाजार होते हुए मेघौल धर्मगाछी चौक तक पहुंची, उसके बाद पुनः उसी रास्ते से होते हुए मध्य विद्यालय बरियारपुर पश्चिमी पहुंचकर संपन्न हो गयी. शोभायात्रा में बैनर पोस्टर लगा सैकड़ों बाइक चालकों के अलावे तीन पहिया व चार पहिया वाहन भी शामिल थे. इस शोभायात्रा में नागाधाम, बरियारपुर पश्चिमी के महंत स्वामी धर्मदास उदासीन, शिष्य चन्द्रगुप्त कुमार, पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा, रामप्रीत महतो, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि अंजली भारद्वाज, सनातन धर्म से जुड़ें अवनीश कश्यप, डॉ हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, राजाराम महतो, रामध्यान महतो, दयानंद प्रभाकर, सिकंदर कुमार वर्मा, अमित कुमार, तरुण कुमार रौशन, मनीष कुमार, संतोष कुमार दास, पिन्टू शर्मा, घनश्याम कुमार, चंदन कुमार, रोहित कुमार, सुन्द्रेश कुमार बबलू, अंकित कुमार सहित अनेक विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं सनातनी मौजूद थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रामनवमी हिन्दू धर्म में भगवान राम के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के रूप में अवतार लिया था. रामनवमी भगवान राम के जीवन और आदर्शों की याद दिलाती है. जो सत्य धर्म और न्याय के प्रतीक है.