खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है. इस युवती को खोदावंदपुर पुलिस अपने संरक्षण में लेकर सोमवार को न्यायालय ले गयी है. युवती ने पुलिस को बताया है कि वह प्रेम प्रसंग में स्वेच्छा से अपने चचेरे जीजा के साथ घर से निकलकर कहीं बाहर चली गयी थी, जहां वह एक मंदिर में अपने चचेरे जीजा के साथ शादी कर लिया है. अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गायब हुई0 युवती के मामले में उसके परिजनों द्वारा युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज करवाया गया था. परिजनों ने छौड़ाही थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव के एक युवक व रिश्ते में युवती के चचेरे जीजा पर घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. तब से पुलिस को इस युवती की तलाश थी.