गाली देने से मना करने पर किया तोड़फोड़ एवं झोपड़ीनुमा घर में लगायी आग, घटना दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड दस में एक युवक ने अपनी धर्मपत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे, तभी गांव के ही राम सेवक पंडित ने युवक को गाली देने से मना किया तो नशेड़ी युवक ने उसके घर पर आकर झोपड़ी में रखे सामानों को पहले उठा पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया, फिर झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दिया. जिससे घर में रखे जलावन सहित अन्य समाग्री जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गया और स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. बाद में पहुंची अग्निशमन द्वारा आग को पूरी तरह बुझाया गया. अग्निपीड़ित चलकी गांव के स्वर्गीय बासुदेव पंडित का पुत्र राम सेवक पंडित है. घटना की सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस को अग्नि- पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने खेत से घर लौट रहा था तो रास्ते में उसका पड़ोसी व स्वर्गीय वीरन पंडित का पुत्र रंजीत पंडित अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था. वह रुककर रंजीत पंडित को पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार करने से मना किया. इसी बात से गुस्साए रंजीत पंडित उसके घर पर दौड़कर आ गया और पहले उसकी झोपड़ी का दरवाजा तोड़ दिया और उसमें रखे दो कुर्सियों को पटककर तोड़ दिया, फिर उसने झोपड़ी में आग लगा दी. अग्नि पीड़ित ने बताया कि उस समय उसके घर का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था, परंतु पड़ोस के लोगों ने नशेड़ी रंजीत पंडित की यह करतूत देखा है. स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.