सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए लगाया जायेगा विशेष शिविर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभर्थियों की भौतिक सत्यापन के लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाया जायेगा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी किया है. निर्गत पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक महीने के अंतिम शुक्रवार एवं शनिवार को यह विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.