लापता वृद्ध महिला का अबतक नहीं मिला कोई सुराग, परिजन परेशान। खोजबीन जारी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव से लापता एक वृद्ध महिला का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे उसके परिजन काफी परेशान हैं. लापता महिला बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड चार निवासी राम सागर महतो की 70 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी है. वृद्ध महिला की खोजबीन के लिए उसके वृद्ध पति, राम सागर महतो, छोटा पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ अवधेश, पुत्रवधू, बेटी व अन्य परिजन बहुत परेशान हैं. लापता महिला के छोटे पुत्र अश्विनी कुमार ने खोदावंदपुर पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत की है. अश्विनी कुमार ने पुलिस को बताया है कि विगत 15 अप्रैल को उसकी माता राजकुमारी देवी घर से करीब आधा किमी दूर वार्ड पांच स्थित अपने बड़े पुत्र कमलेश महतो के घर पर गयी हुई थी, जहां कमलेश महतो, उसकी पत्नी ललिता देवी के अलावे उसके पुत्र और पुत्री ने राजकुमारी देवी के साथ गाली गलौज व मारपीट किया. इस घटना के बाद उसकी मां राजकुमारी देवी वहां से वापस घर लौटी और कुछ देर बाद ही बिना किसी को कुछ बताए ही कहीं चली गयी. गायब महिला के छोटे पुत्र ने बताया है कि उसने अपनी वृद्ध मां की खोज अपने सभी सगे संबंधियों के यहां किया, परंतु अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गायब हुई महिला के छोटे पुत्र द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सनहा नंबर- 475/25 दर्ज किया गया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.