मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। रविवार को ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक बमबम कुमार ने किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को कलम, डायरी व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने कहा कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती, जो छात्र छात्रा लगन से परिश्रम करेगा, सफलता उसका चरण चूमेगी. वहीं शिक्षाविद डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि असफलता ही सफलता की जननी है, असफलता से घबराना नहीं चाहिये बल्कि दुगुने उत्साह से आगे की तैयारी करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि पहले लक्ष्य को निर्धारित कर लें, फिर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें. कार्यक्रम में संगीत शिक्षक मुकेश पराशर, पत्रकार जयशंकर कुमार, श्याम नंदन महतो, राजेश कुमार, शिक्षक ओमशंकर कुमार, विमलेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, लालबाबू कुमार, राहुल कुमार ने अपनी बातें रखते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थी.