मेघौल गांव के किरण देवी की निधन पर जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव निवासी व्यवसायिक व सामाजिक कार्यकर्ता हीरा प्रसाद सिंह की 62 वर्षीय धर्मपत्नी किरण देवी का निधन लंबी बीमारी के बाद सोमवार की बीती रात उनके आवास पर हो गया.
किरण एक धर्म परायण महिला थी और विगत एक वर्षों से बीमार चल रही थी. इनके निधन का समाचार सुनते ही अहले सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गयी. लोगों ने किरण का अंतिम दर्शन किया और शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दिया. उनके निधन पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, उपमुखिया रामेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण नारायण सिंह, अरुण कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू नेता अमरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में ढ़ाढ़स बंधाया. मृतका अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. इनका अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर सिमरिया गंगा घाट पर किया गया. मुखाग्नि इनके एकमात्र पुत्र राधा प्रसाद सिंह ने दिया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और शुभचिंतक मौजूद थे.