बिहार के विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की जरूरत: वेद प्रकाश, डी बी पब्लिक स्कूल खोदावंदपुर परिसर में युवा लोजपा (आर) के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार में विकास की गति तेजी से आगे बढ़ रही है. विकास की गति को बनाये रखने के लिए एक बार फिर से बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने की जरूरत है. इस कार्य में एनडीए का सहयोगी लोजपा (आर) अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह बातें युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने बुधवार को कहीं. वे चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय डी बी पब्लिक स्कूल खोदावंदपुर परिसर में आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देने की जरूरत है. युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्व रामविलास पासवान ने लोजपा का गठन कर देश को एक नई दिशा दी. अब उनके पुत्र व लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इस मौके पर लोजपा नेता सुरेंद्र विवेक ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में 225 सीटों पर जीत का एनडीए का लक्ष्य है. चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोजपा हमेशा समाज के गरीब गुरवे, दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों के हित के लिए काम किया है. यह पार्टी शोषितों के हक के लिए अपनी आवाज बुलंद किया है और आगे भी यह कार्य होता रहेगा. वहीं लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बल मिला है. आठ लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गयी है और आगे भी रोजगार देने की मुहिम जारी रहेगी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार टाइगर ने की, जबकि मंच संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने किया. कार्यक्रम को पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार, युवा प्रदेश प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा, मधुसूदन सिंह, सुनील साह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष चोपड़ा, राजकुमार सिंह, युवा जिला प्रधान महासचिव दीपक पासवान, आदित्य कुमार, मनोज पोद्दार, विश्वजीत कुमार, अमन कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, नवीन कुमार धर्म आदि ने भी अपना उदगार व्यक्त किया. मौके पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.