महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की योजनाओं की हुई समीक्षा, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार की नीतीश सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना की समीक्षा के लिए बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बरियारपुर पश्चिमी एवं मेघौल पंचायत में आयोजित इस  कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार कर्ण ने सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना की जानकारी दी. साथ ही महिलाओं के अनुभव व सुझाव भी साझा किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि बिहार की नीतीश सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूली छात्राओं को पोशाक योजना एवं साइकिल योजना का लाभ दे रही है. बालिकाओं के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था भी की गयी है. उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण नशाबंदी लागू कर शराब के सेवन व कारोबार पर रोक लगा दिया है, जिससे अक्सर परिवारों में होने वाले घरेलू हिंसा में कमी आयी है. अब समाज के दलित पिछड़े वर्ग के गरीब परिवार भी अपने दम पर रोटी की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की जीविका दीदी योजना से जुड़कर अनेक महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. महिलाओं को नौकरी में आरक्षण का लाभ मिल रहा है. घरेलू उद्योग चलाने के लिए महिलाओं को रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. आज महिलाएं दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन व अन्य घरेलू रोजगार से जुड़कर सम्मान की जिंदगी जी रही है. बीपीएम ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के 78 ग्राम संगठनों में महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम चलाने का लक्ष्य है. इस कार्यक्रम में जीविका व घरेलू उद्योग से जुड़ी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बिहार सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना की प्रशंसा की. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्रीय समन्वयक चन्दन कुमार राय, जीविका सीएफ रीना कुमारी, नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, गायत्री कुमारी, रीता कुमारी, पिंकी कुमारी, आरती कुमारी, रंजू कुमारी के अलावे अनेक महिलाओं ने भाग लिया.